आप इस वेबसाईट पर मनीमहेश, मनीमहेश यात्रा व भगवान शिव के बारे मे जानकारी पा सकते हैं। कोई गलत जानकारी हो तो कृपया हमे बताएं ।
भरमौर में स्थित कैलाश पर्वत पर बसने वाले भोलेनाथ को ‘मणिमहेश’ के नाम से जाना जाता है । मणिमहेश के नाम पर ही यहाँ स्थित कैलाश पर्वत को मणिमहेश कैलाश या मणिमहेश के नाम से जाना जाता है ।
मणिमहेश कैलाश हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्द पर्यटन स्थल भरमौर से 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि भगवान् शिव और माता पार्वती मणिमहेश कैलाश पर रहते हैं। मणिमहेश कैलाश पर्वत की छोटी की ऊंचाई 18,564 फीट है। मणिमहेश कैलाश पर एक शिवलिंग के रूप में एक चट्टान के गठन को भगवान शिव की अभिव्यक्ति माना जाता है। मणिमहेश कैलाश पर्वत को अजेय माना जाता है। कोई भी व्यक्ति या जीव जंतु अब तक इस चोटी पर चढ़ने में कामयाब नहीं हुआ है, इस तथ्य के बावजूद कि माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया की बहुत सी अधिक ऊंची चोटियों पर कई लोगों ने विजय प्राप्त की है।
Please contact us for more info.
E-mail: info@manimahesh.net.in
Address: Hotel Bharmour View, Main Bazaar Bharmour, Bharmour, Himachal Pradesh, India – 176315 Phone: +91 – 9816598130 Business Hours: 10:00 AM – 8:00 PM