नारद जी बोले ;- हे पितामह ! अब आप मैना की उत्पत्ति के बारे में बताइए। साथ ही कन्याओं को दिए शाप के बारे में मुझे बताकर, मेरी शंका का समाधान कीजिए नारद जी के ये प्रश्न सुनकर ब्रह्माजी मुस्कुराए और बोले – हे नारद! मेरे पुत्र दक्ष की साठ हजार पुत्रियां हुईं। जिनका विवाह कश्यपादि महर्षियों से हुआ। उनमें स्वधा नाम वाली कन्या का विवाह पितरों के साथ हुआ था। उनकी तीन पुत्रियां हुईं। वे बड़ी सौभाग्यशाली और साक्षात धर्म की मूर्ति थीं। उनमें पहली कन्या का नाम मैना, दूसरी का धन्या और तीसरी का कलावती था। ये तीनों कन्याएं पितरों की मानस पुत्रियां थीं अर्थात उनके मन से प्रकट हुई थीं। इन तीनों का जन्म माता की कोख से नहीं हुआ था। ये संपूर्ण जगत की वंदनीया हैं। इनके नामों का स्मरण और कीर्तन करके मनुष्य को सभी मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। ये तीनों सारे जगत में मनुष्य एवं देवताओं से प्रेरित होती हैं। इनको ‘लोकमाताएं’ नाम से भी जाना जाता है।
मुनिश्वर! एक बार मैना, धन्या और कलावती तीनों बहनें श्वेत द्वीप में • विष्णुजी के दर्शन करने के लिए गईं। वहां बहुत से लोग एकत्रित हो गए थे। उस स्थान पर मेरे पुत्र सनकादिक भी आए हुए थे। सबने विष्णुजी की बहुत स्तुति की। सभी सनकादिक को देखकर उनके स्वागत के लिए खड़े हो गए परंतु ये तीनों बहनें उनके स्वागत के लिए खड़ी नहीं हुई। उन्हें शिवजी की माया ने मोहित कर दिया था। तब इन बहनों के इस बुरे व्यवहार से वे क्रोधित हो गए और उन्होंने इन बहनों को शाप दे दिया। सनकादिक मुनि बोले कि तुम तीनों बहनों ने अभिमानवश खड़े होकर मेरा अभिवादन नहीं किया, इसलिए तुम सदैव स्वर्ग से दूर हो जाओगी और मनुष्य के रूप में ही पृथ्वी पर रहोगी। तुम तीनों मनुष्यों की ही स्त्रियां बनोगी। • तीनों साध्वी बहनों ने चकित होकर ऋषि का वचन सुना। तब अपनी भूल स्वीकार करके वे तीनों सिर झुकाकर सनकादिक मुनि के चरणों में गिर पड़ीं और उनकी अनेकों प्रकार से स्तुति करने लगीं। उन्होंने अनेकों प्रकार से क्षमायाचना की। तीनों कन्याएं, मुनिवर को प्रसन्न करने हेतु उनकी प्रार्थना करने लगीं। वे बोलीं कि हम मूर्ख हैं, जो हमने आपको प्रणाम नहीं किया। अब हम पर कृपा कर हमें स्वर्ग को पुनः प्राप्त करने का कोई उपाय बताइए। तब
सनकादिक मुनि बोले ;- हे पितरो की कन्याओ! हिमालय पर्वत हिम का आधार है। तुममें सबसे बड़ी मैना हिमालय की पत्नी होगी और इसकी कन्या का नाम पार्वती होगा। दूसरी कन्या धन्या, राजा जनक की पत्नी होगी और इसके गर्भ से महालक्ष्मी के साक्षात स्वरूप देवी सीता का जन्म होगा। इसी प्रकार तीसरी पुत्री कलावती राजा वृषभानु को पति रूप में प्राप्त करेगी और राधा की माता होने का गौरव प्राप्त करेगी। तत्पश्चात मैना व हिमालय अपनी पुत्री पार्वती के वरदान से कैलाश पद को प्राप्त करेंगे। धन्या और उनके पति राजा सीरध्वज जनक देवी सीता के पुण्यस्वरूप के कारण बैकुण्ठधाम को प्राप्त करेंगे। वृषभानु और कलावती अपनी पुत्री राधा के साथ गोलोक में जाएंगे। पुण्यकर्म करने वालों को निश्चय ही सुख की प्राप्ति होती है, इसलिए सदैव सत्य मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। तुम पितरों की कन्या होने के कारण स्वर्ग भोगने के योग्य हो परंतु मेरा शाप भी अवश्य फलीभूत होगा। परंतु जब तुमने मुझसे क्षमा मांगी है, तो मैं तुम्हारे शाप के असर को कुछ कम अवश्य कर दूंगा।
धरती पर अवतीर्ण होने के पश्चात तुम साधारण मनुष्यों की भांति ही रहोगी, परंतु विवाह के पश्चात जब तुम्हें संतान की प्राप्ति हो जाएगी और तुम्हारी कन्याओं को यथायोग्य वर मिल जाएंगे और उनका विवाह हो जाएगा अर्थात तुम अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूर्ण कर लोगी, तब भगवान श्रीहरि विष्णु के दर्शनों से तुम्हारा कल्याण हो जाएगा। मैना की पुत्री पार्वती कठिन तप के द्वारा शिव की प्राणवल्लभा बनेंगी। धन्या की पुत्री सीता दशरथ नंदन श्रीरामचंद्र जी को पति रूप में प्राप्त करेंगी। कलावती की पुत्री राधा श्रीकृष्ण के स्नेह में बंधकर उनकी प्रिया बनेंगी। यह कहकर मुनि सनकादिक वहां से अंतर्धान हो गए। तत्पश्चात पितरों की तीनों कन्याएं शाप से मुक्त होकर अपने धाम को चली गईं।
मैना, धन्या और कलावती का शाप और उबरण
नारद जी ने ब्रह्माजी से यह प्रश्न पूछा कि किस प्रकार मैना, धन्या और कलावती पितरों की मानस पुत्रियां थीं, और किस कारण उन्हें शाप मिला, साथ ही शाप के बाद उनका उबरण कैसे हुआ। इस पर ब्रह्माजी ने उत्तर दिया:
पितरों की कन्याओं का जन्म: ब्रह्माजी ने बताया कि मेरे पुत्र दक्ष की साठ हजार पुत्रियां हुईं, जिनमें से स्वधा नाम की कन्या का विवाह पितरों के साथ हुआ। उनके द्वारा उत्पन्न तीन कन्याएं—मैना, धन्या और कलावती—धर्म की मूर्तियों की तरह थीं। ये तीनों कन्याएं पितरों की मानस पुत्रियां थीं, और इनका जन्म माता की कोख से नहीं, बल्कि पितरों के मन से हुआ था। इनका नाम स्मरण और कीर्तन करने से मनुष्य को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है।
सनकादिक मुनि का शाप: एक बार ये तीनों बहनें श्वेत द्वीप में विष्णुजी के दर्शन के लिए गईं। वहां सनकादिक मुनियों ने इनका अभिवादन न करने पर उन्हें शाप दे दिया कि वे सदैव स्वर्ग से दूर हो जाएंगी और मनुष्य के रूप में पृथ्वी पर जन्म लेंगी। शाप के प्रभाव से इन कन्याओं ने अपनी भूल स्वीकार की और मुनियों से क्षमा मांगने लगीं।
शाप के बाद का उबरण: मुनि सनकादिक ने इन कन्याओं से कहा कि तुम्हारी शाप के परिणामस्वरूप तुम मनुष्य रूप में पृथ्वी पर जन्मोगी, परंतु तुम्हारी पुनः उन्नति होगी। मैना हिमालय की पत्नी बनेगी और पार्वती का जन्म देगी, धन्या राजा जनक की पत्नी बनेगी और सीता का जन्म होगा, तथा कलावती राजा वृषभानु की पत्नी बनकर राधा की माता बनेगी। इस प्रकार, जब ये कन्याएं पृथ्वी पर अपने कर्तव्यों को निभाएंगी, तब भगवान श्रीहरि के दर्शन से उनका कल्याण होगा।
इस प्रकार मैना, धन्या और कलावती का शाप और उबरण एक दिव्य कथा है जो यह संदेश देती है कि सच्चे तप और प्रार्थना से पुण्य की प्राप्ति होती है और शाप से उबरण संभव है।